


NEWS 13 प्रतिनिधि कैलाश कोरंगा, मुनस्यारी:-
पिथौरागढ़ में जिले के सीमांत क्षेत्र में घटियाबगड़ लिपुलेख रो़ड पर गर्बाधार में अचानक पहाड़ी दरक गई। जिसके कारण मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरओ की तरफ से कार्यदायी संस्था गर्ग एंड गर्ग कंपनी लिपुलेख रोड पर निर्माण के कार्य में लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार सुबह करीब नौ बजे एक ट्राला ऑटोमैटिक ड्रिल मशीन लेकर साइट पर जा रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरकने से रास्ते पर भारी मात्रा में बड़े बड़े बोल्डर और मलबा आ गिरा। मलबा आने से ट्राला करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
ट्राले के साथ मलबा भी खाई में गिरा और मजदूर उसके जद में आ गए। इस हादसे में देहरादून निवासी 23 वर्षीय ऑपरेटर स्टेनजिंग नेपाल के दार्चुला निवासी 21 वर्षीय हेल्पर तारा सिंह और बुंगबुंग सिमखोला निवासी 28 वर्षीय हेल्पर भवान सिंह भंडारी की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं कंपनी की करीब ढाई करोड़ की ऑटोमैटिक ड्रिलिंग मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।



