नैनीताल, भीमताल विकास खंड में मानव जीवन के लिए खतरा बने गुलदार को मारने की मिली अनुमति।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ भीमताल विकास खंड के गांवों में लोगों के लिए खतरा बने गुलदार को मारने की अनुमति मिल गई है। पिनरो के डोब गांव के साथ-साथ पांच अन्य गांवों में वन विभाग की टीम समूह बनाकर गश्त कर रही है। हर एक समूह में एक बंदूक धारी तैनात किया गया है। हालांकि अब तक बाघ व गुलदार को लेकर असमंजस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पोस्टमार्टम के लिए लाई गई महिला की पोस्टमार्टम के बाद आंखे हो गई गायब, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया मानव अंग तस्करी का आरोप।
बीते चार दिनों में गुलदार ने तीन लोगों पर हमला किया है। जिसमें मलुवाताल की इंद्रा बेलवाल और पिनरो की पुष्पा देवी की मौत हो गई। तभी से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, यहां वाहन में भेड़ बकरीयो की तरह ठूंस कर लें जा रहे स्कूली बच्चों के वाहन चालक के लाइसेंस को पुलिस ने भेजा निरस्तीकरण के लिए आरटीओ कार्यालय, वाहन में 26 बच्चे थे सवार।

वन विभाग ने घटनास्थल पर 10 कैमरे और आसपास चार पिंजरे लगा दिए हैं। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने कहा कि जल्द आदमखोर को मारना चाहिए ताकि क्षेत्र में कोई और घटना न घटे। वन क्षेत्राधिकार मुकुल शर्मा ने बताया कि चार से पांच गांव में गश्त की जा रही है। डीएफओ चंद्र शेखर जोशी ने कहा कि गुलदार को मारने की अनुमति मिल गई है। पीड़ित परिजनों को धनराशि आते ही मुआवजा चेक दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *