एक हफ्ते में लगातार 7 बार भूकंप के झटके आने से उत्तराखंड के इस जिले के लोग हैं भयभीत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

उत्तरकाशी/एक हफ्ते के अंदर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 7वीं बार आया भूकंप आने से लोग दहशत में हैं।उत्तराखंड में एक हफ्ते के अंदर सातवीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। गुरुवार शाम 7:31 बजे उत्तरकाशी में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले बुधवार को भी 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। 24 और 25 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉 भराड़ीसैंण स्थिति विधानसभा को लेकर होने जा रहा है बड़ा फैसला।

जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी भूकंप के झटके ने लोगों को डराया। इससे पहले बुधवार को भी भूकप का हल्का झटका महसूस किया गया था।
उत्तरकाशी में गुरुवार की शाम 7:31 बजेहल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया। एक सप्ताह के अंदर भूकंप का यह सातवां झटका है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7मपी गई है

29, 24 और 25 जनवरी को भूकंप के झटके किए गए थे महसूस

इसस पहले बुधवार को भी भूकंप के झटके ने लोगों को डराया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गयी है, जिसका केंद्र जनपद में ग्राम साल्ड उपरीकोट व निसमोर के मध्य वन क्षेत्र में था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तरकाशी में हुए करोड़ों के सेब घोटाले की सरकार ने दी एसआईटी जांच की अनुमति।

इससे पूर्व 24 जनवरी को भी यहां भूकंप के एक के बाद एक तीन झटके और 25 जनवरी को दो झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की दृष्टि से जनपद सर्वाधिक संवेदनशील जोन 4 व 5 में आता है। यहां वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप से भारी नुकसान हुआ था। इस अंतराल में कई बार भूकप के हल्के झटके आए। अब एक बार फिर यहां भूकंप के झटके लोगों को डरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर जिले के गरुड़ बाजार में दुकान करने वाले युवक की चमकी किस्मत ड्रीम 11 में जीते एक करोड़।

बार-बार आ रहे हल्के भूकंप बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजकर 28 बजे भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र ग्राम साल्ड उपरीकोट और निसमोर के मध्य वन क्षेत्र में जमीन से 5 किमी नीचे था। जबकि इससे पूर्व यहां 24 जनवरी की सुबह 7:41 बजे पर 2.5 और 8:19 बजे पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसी दिन 10:58 पर भी भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था। हालांकि यह रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं हो सका था।

यह भी पढ़ें 👉 लापरवाही से कार चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले भिकियासैंण के खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।

इसके अगले दिन 25 जनवरी को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का पहला झटका सुबह 5:47 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.04 मापी गयी। वहीं दूसरा झटका शाम 5:28 बजे महसूस किया गया जो कि बहुत हल्का होने से रिक्टर पैमाने पर रिकॉर्ड नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भ्रष्टाचारी लोकनिर्माण विभाग के अभियंता को हुई 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा।

किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *