पुलिस विभाग के खिलाफ लोग निकले सड़कों में, तहसीलदार को दिया ज्ञापन, पुलिस की निष्क्रियता के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र आए अपराधियों की गिरफ्त में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत, पुष्कर सिंह बोहरा:-

लोहाघाट/ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों में आई बाढ़ के चलते पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में नगर के लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। अपराह्न वीर कालू सिंह महरा चौक से लोगों ने आक्रोश रैली निकाली, जो मुख्य बाजारों से होते हुए कचहरी तक पहुंची। ज्यों ज्यों रैली आगे बढ़ती गई त्यों त्यों लोग लोगों का कारवां जुड़ता गया। यह पहला मौका है जब संभ्रांत लोग भी अपने घर की चाहरदीवारी से बाहर निकल कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। रैली के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय, पूर्व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल मेहता, पूर्व ब्लाक प्रमुख भागीरथ भट्ट, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, पूर्व जिप सदस्य सचिन जोशी, ग्राम प्रधान एडवोकेट भुवन चौबे, पूर्व मंडी परिषद के सदस्य बी डी पाण्डे समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। लोगों का आरोप था कि लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र का युवा नशे में डूब चुका है। घर-घर में स्मैक पहुंचाई जा रही है, जिससे यहां की भावी पीढ़ी जिंदी लाश बन कर रह गई है।

यह भी पढ़ें 👉 : चम्पावत >> किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं शिक्षा अधिकारी : विधायक।

कचहरी परिसर में पहुंचने पर लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दौरान नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का कोई खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक मंदिरों से घंटियां व अन्य सामान चोरी हुआ है, जिसका आज तक भी कोई खुलासा नहीं हुआ है जिससे लोग भयभीत व अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए वक्ताओं का कहना था कि यदि पुलिस सक्रिय रहती तो चोरी की घटनाएं एवं नशे का कारोबार ऐसे नहीं फलता फूलता। अपराधियों का पुलिस से भय पूरी तरह समाप्त हो गया है। बाद में लोगों ने तहसीलदार विजय गोस्वामी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। तहसीलदार ने कहा कि वह जन भावनाओं को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉 : ऐसे करें नीबूवर्गीय पेड़ो में डाइबैक रोग तथा पीलेपन की रोकथाम, केवीके के पौध सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ खड़ायत ने अधिक उत्पादन के दिए महत्वपूर्ण टिप्स।

जो काम मैंने करना चाहिए था, उसे जनता कर रही है – विधायक।

लोहाघाट/ क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पुलिस की अराजकता के विरुद्ध संघर्ष कर रहे लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि जो कार्य मैंने करना चाहिए था उसे जनता करने के लिए सड़कों पर उतरी है। उनका कहना है कि विधायक बनने के बाद ही उन्होंने क्षेत्र में अराजकता की स्थिति को पैदा करने वाले एस ओ को दोबारा लोहाघाट भेजने का खुलकर विरोध किया था। यहां तक कि विधानसभा में भी आवाज उठाई थी। लेकिन मा मख्यमंत्री जी के जिले में ऐसे अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो उनकी छवि को पलीता लगा रहे हैं। विधायक ने आंदोलनकारियों की मांगों का पूरा समर्थन करते हुए बताया कि वह इस मुद्दे को और प्रभावी ढंग से उठाएंगे। अभी बाहर होने के कारण वह प्रत्यक्ष रूप से आंदोलनकारियों के बीच नहीं आ सके, जिसका उन्हें खेद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *