देहरादून/ डोईवाला गन्ना मिल में ध्वजारोहण के दौरान हर्ष फायरिंग में पीसीएस अधिकारी डी.पी सिंह को सुरक्षाकर्मी की बंदूक से निकली गोली लग गई जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए।
डीपी सिंह जब ध्वज फहरा रहे थे हर्षफायर से पूर्व सुरक्षाकर्मी की बंदूक से चली गोली सीधे जमीन से टकरा गई व उसके कुछ कण, छरें मिल में तैनात अधिशासी निदेशक डी.पी सिंह को जा लगी जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद भी राष्ट्रगान व ध्वज फहराकर पीसीएस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराया।