लैंसडौन/ ज़हरीखाल डिग्री कॉलेज के नजदीक एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गुमखाल पुलिस के साथ बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
थाना लैंसडौन पर सुनील कुमार पुत्र हरीश चन्द निवासी भेल्डा छोटा पो०ओ० डाडामण्डी थाना लैंसडौन ने थाने पर सूचना दी कि दिनांक 31-03-2025 को मेरा भांजा नीरज कुमार पुत्र शशिप्रसाद निवास ग्राम सरासू पो०ओ० सरासू जिला पौड़ी गढ़वाल हमारे घर आया था
और दिनांक 01-04-2025 को हमारे घर से अपने घर के लिये चला गया था परन्तु अभी तक वह अपने घर नहीं पंहुचा है और उसका कुछ पता भी नही चल रहा है । इस सूचना पर थाना क्षेत्र में उपरोक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही थी
तलाश के दौरान गुमखाल फतेहपुर रोड निकट जहरीखाल डिग्री कालेज मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर सैलगांव की जमीन के पास खाई में एक युवक का शव मिला जिसके पास शराब की बोतल, एक शीशी व एक बैग व अन्य कुछ चीज पड़ी है ।