पौड़ी, जहरीखाल डिग्री कालेज के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पौड़ी

लैंसडौन/ ज़हरीखाल डिग्री कॉलेज के नजदीक एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गुमखाल पुलिस के साथ बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देकर माहौल खराब करने वाली 2 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफतार।

थाना लैंसडौन पर सुनील कुमार पुत्र हरीश चन्द निवासी भेल्डा छोटा पो०ओ० डाडामण्डी थाना लैंसडौन ने थाने पर सूचना दी कि दिनांक 31-03-2025 को मेरा भांजा नीरज कुमार पुत्र शशिप्रसाद निवास ग्राम सरासू पो०ओ० सरासू जिला पौड़ी गढ़वाल हमारे घर आया था

यह भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए अगले 3 दिन भारी बारिश के साथ तूफान का येलो अलर्ट जारी बिजली गिरने की भी सम्भावना।

और दिनांक 01-04-2025 को हमारे घर से अपने घर के लिये चला गया था परन्तु अभी तक वह अपने घर नहीं पंहुचा है और उसका कुछ पता भी नही चल रहा है । इस सूचना पर थाना क्षेत्र में उपरोक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही थी

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, विगत तीन दिनों से जल रहे ग्वाड़ कपीरी के जंगल कुम्भकरणी नींद में है वनविभाग।

तलाश के दौरान गुमखाल फतेहपुर रोड निकट जहरीखाल डिग्री कालेज मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर सैलगांव की जमीन के पास खाई में एक युवक का शव मिला जिसके पास शराब की बोतल, एक शीशी व एक बैग व अन्य कुछ चीज पड़ी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *