पौड़ी पुलिस के हाथ लगी सफलता बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफतार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पौड़ी पुलिस ने
कोटद्वार के दुर्गापुरी में घूम रहे एक संदिग्ध बांग्लादेशी को पकड़ लिया। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) टीम ने उसे कोतवाली लाकर पुलिस को सौंप दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी नागरिक लगभग 4 महीने पहले अवैध रूप से भारत आया था। 3 दिन पहले मजदूरी करने के लिए बस से कोटद्वार पहुंचा है। एलआईयू इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश प्रसाद चमोली ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, उपलब्धि द्वाराहाट के मुझोली गांव के पंकज जोशी बने गुजरात के मुख्य सचिव।

बताया कि बृहस्पतिवार शाम को मतदान ड्यूटी में सूचना संकलन, शांति व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी चेकिंग के लिए वह आरक्षी सुनील कठैत एवं आरक्षी अनुज कुमार के साथ क्षेत्र में रवाना हुए। इस बीच उन्हें भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी चौराहे में एसबीआई के नजदीक एक युवक दिखाई दिया।यह सही ढंग से हिंदी नहीं बोल पा रहा था। जिसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। थाने में पूछताछ के दौरान व्यक्ति बांग्ला भाषा में बातचीत कर रहा था। उसे हिंदी भी सही से समझ नहीं आ रही थी। जिसपर बंग्ला भाषी ट्रांसलेटर की सहायता से उस व्यक्ति से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस जिले में लगातार दूसरे दिन भूकंप से डोली धरती घरों से बाहर भागे लोग।

पूछताछ में उसने अपना नाम फारुख हसन पुत्र नियाकत अली, निवासी जाधवपुर, जिला चुआडंगा बांग्लादेश बताया। बांग्लादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह लगभग 4 महीने पहले अवैध रूप से भारत आया था। 3 दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए बस से कोटद्वार पहुंचा है। बांग्लादेशी नागरिक बिना पासपोर्ट के भारत में घूम रहा है। जिस पर इस व्यक्ति को ‘पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा 3 एवं ‘विदेशी अधिनियम 1920 की धारा 14 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *