पौड़ी/ जिले के लैसडाउन विधानसभा के रिखणीखाल विकास खंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से गुलदार की धमक बनी हुई थी वही वन विभाग की टीम को आज एक और गुलदार पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। देर शाम पोखडा रेंज के रेंजर नक्षत्र लव शाह द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को सूचना दी गई की गुठेरता गांव की सीमा में एक गुलदार को उनकी टीम के द्वारा ट्रैक्यूलाइज कर दिया गया है।
जिस पर तत्काल वनकर्मियो और पुलिस टीम के द्वारा सयुक्त रूप से मौके पर से गुलदार को पुलिस सुरक्षा में सड़क पर लाया गया। इस संबंध में SDO पवन नेगी ने बताया की रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया जिसके तहत आज गुलदार को ट्रैक्यूलाइज करने के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा० हिमांशु पांगती को नैनीताल चिड़ियाघर से बुलाकर रिखणीखाल क्षेत्र में तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, बग्वालीपोखर की हर्षिता का अंडर-13 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।
जिसके परिणाम स्वरूप टीम को गुलदार पकड़ने में सफलता मिल पाई है साथ ही उन्होंने बताया की अभी भी तीन पिंजरे रिखणीखाल क्षेत्र में अलग अलग लोकेशन में लगे रहेंगे ओर वन विभाग का गस्ती दल भी रिखणीखाल में ही मौजूद रहेगा। वही वन विभाग की टीम के द्वारा पूर्व में भी 26/08/24 को एक गुलदार को कोटा गांव से पकड़ा था। रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए वनकर्मियो और पुलिस टीम के द्वारा सयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्य किया गया जिसमे वनकर्मियो और पुलिस टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी ।