पौड़ी, आरती भंडारी भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर बनी श्रीनगर की पहली महापौर।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ श्रीनगर में पहली बार नगर निगम के लिए हुए चुनाव में श्रीनगर की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी को जीताकर महापौर बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, पहले नगर पंचायत के लिए भाजपा की रेवती देवी बनी अध्यक्ष, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा को 893 वोटो से हराया

आरती भंडारी ने भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 1639 मतों से पराजित किया। निर्दलीय आरती भंडारी को 7959 व भाजपा प्रत्याशी आशा को 6320 मत मिले।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, चिलियानौला में बीजेपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की हुई जमानत जब्त।

चुनाव में कांग्रेस की मीना रावत को 2075, यूकेडी प्रत्याशी सरस्वती देवी को 243 व निर्दलीय प्रत्याशी पूनम तिवाड़ी को 2633 मत लेकिन संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी पुलिस के हाथ लगी सफलता बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफतार।

90 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया जबकि 483 मद रद्द किए गए। मेयर के लिए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 19320 रही जबकि कुल 19803 मत पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *