पौड़ी, जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता के वेतन आहरण पर लगाईं रोक।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ कोटद्वार मालन पुल के कार्यों में लाएं गति जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कोटद्वार स्थित क्षतिग्रस्त मालन पुल के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की बैठक के दौरान पुल निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए

यह भी पढ़ें 👉 चमोली जिले में यहां सड़क किनारे जली हुई कार में महिला का जला हुआ शव मिलने से फैली सनसनी।

उन्होंने लोकनिर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य की गति तेज की जाए और शीघ्रता से पुल निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ में सरयू नदी में डुबकर हुई 3 वर्षीय मासूम की मौत।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की प्रत्येक प्रगति की जानकारी फोटोग्राफ सहित नियमित रूप से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मालन पुल का कार्य शीघ्र पूर्ण होना अत्यावश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चलती मर्सिडीज कार में लगी भीषण आग कार सवारों ने कूद कर बचाई अपनी जान।

जिससे लोगों को नदी पार करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ज्याल, अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *