जनपद उधम सिंह नगर/ यहां बिग कैट फैमिली के सदस्य ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। काशीपुर मानपुर रोड उजाला हॉस्पिटल के समीप नन्नू नाम का एक व्यक्ति अपने खेतों में काम कर रहा था जहां एक शिकारी जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया
लगभग 11 से 11:30 के बीच शिकारी जानवर ने नन्नू नाम के व्यक्ति पर हमला किया जिसके बाद मानपुर निवासी नन्नू ने हल्ला गुल्ला मचाया और खेत में काम कर रहे आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर नन्नू की जान बचाई लोगों को इकट्ठा देख शिकारी जानवर वहां से भाग खड़ा हुआ।
क्षेत्र में काफी वक्त से बिग कैट फैमिली के तेंदुए का आतंक बना हुआ है पालतू जानवरों पर तेंदुआ लगातार हमला कर रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेंदुए के साथ-साथ क्षेत्र में अब बिग कैट फैमिली के और भी सदस्य आबादी वाले क्षेत्र में अपनी दस्तक दे रहे है
हालांकि अभी हम इस बात की पुष्टि नहीं करते की नन्नू पर हमला करने वाला गुलदार था या फिर कुछ और परन्तु स्थानीय लोगों की माने तो काफी लोगों ने मानपुर उजाला हॉस्पिटल की तरफ गुलदार के अलावा और भी बिग कैट फैमिली के सदस्यों को देखा गया है।