उत्तराखंड में अब हुई बिग कैट फैमली के सदस्य की एंट्री एक व्यक्ति को किया घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधम सिंह नगर

जनपद उधम सिंह नगर/ यहां बिग कैट फैमिली के सदस्य ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। काशीपुर मानपुर रोड उजाला हॉस्पिटल के समीप नन्नू नाम का एक व्यक्ति अपने खेतों में काम कर रहा था जहां एक शिकारी जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अपनी पत्नी को गोली मारने वाले आरोपी ने, मुठभेड़ में दरोगा को भी मारी गोली, दरोगा के पेट में लगी गोली।

लगभग 11 से 11:30 के बीच शिकारी जानवर ने नन्नू नाम के व्यक्ति पर हमला किया जिसके बाद मानपुर निवासी नन्नू ने हल्ला गुल्ला मचाया और खेत में काम कर रहे आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर नन्नू की जान बचाई लोगों को इकट्ठा देख शिकारी जानवर वहां से भाग खड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सुबह-सुबह दो बसों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में 7 यात्री गम्भीर घायल।

क्षेत्र में काफी वक्त से बिग कैट फैमिली के तेंदुए का आतंक बना हुआ है पालतू जानवरों पर तेंदुआ लगातार हमला कर रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेंदुए के साथ-साथ क्षेत्र में अब बिग कैट फैमिली के और भी सदस्य आबादी वाले क्षेत्र में अपनी दस्तक दे रहे है

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, विधायक अधिकारी ने लधियाघाटी क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क कर सुनी जन समस्याएं, कहा आम जनता की कठिनाइयों को दूर करना मेरा पहला कर्तव्य।

हालांकि अभी हम इस बात की पुष्टि नहीं करते की नन्नू पर हमला करने वाला गुलदार था या फिर कुछ और परन्तु स्थानीय लोगों की माने तो काफी लोगों ने मानपुर उजाला हॉस्पिटल की तरफ गुलदार के अलावा और भी बिग कैट फैमिली के सदस्यों को देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *