25 अक्टूबर को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल करेंगे जैंती में चौबीस घन्टें का उपवास।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ जागेश्वर-स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में विज्ञान वर्ग की मान्यता को रद्द किये जाने पर भाजपा सरकार के इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के विरोध में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल 25 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे से जैंती में भारत माता मन्दिर के प्रांगण में 24 घन्टें का उपवास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जा रहा था शिक्षक, लोगों ने कर दी धुनाई, आरोपी गिरफ़्तार।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा सरकार द्वारा लगातार इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में लड़ने की क्षमता रहेगी तब तक वे जागेश्वर विधानसभा एवं क्षेत्र के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती पड़ी महंगी, गवाए 4.98 लाख।

उन्होंने समस्त सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय जनता का आह्वाहन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर जनहित के इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *