उत्तराखंड में अब राशन व जर्नल स्टोर तथा किराने की दुकान 12 बजें तक खुलैंगी पहले 10 बजें तक का था समय।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर शासन ने 21 मई को खुलने वाली राशन की दुकानों व किराने के सामान की दुकाने तथा जनरल स्टोर को खोलने के समय में परिवर्तन किया है अब सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने पहले 10:00 बजे तक ही खुले रहने का था फैसला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *