उत्तराखंड में अब यहां समाई 40 मीटर गहरी खाई में कार एक व्यक्ति की हुई मौके पर ही मौत 7 लोग घायल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल/ पर्वतीय क्षेत्रों में हादसों का सिलसिला जारी है। हाल ही में मरचूला में हुए बस हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर दिया था इसके बावजूद भी सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है।

यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी वंदना ने भवाली का किया पैदल भ्रमण सुनी जन समस्याएं, कहा 546 लाख से बन रहा कैंची बायपास जल्द लेगा मूर्त रूप।

अब शुक्रवार शाम टिहरी जिले के प्रतापनगर विकास खंड के लंबगांव- बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई ई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 सम्भागीय परिवहन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई 150 वाहनों के किए चालान 6 वाहन किए सीज।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के प्रतापनगर विकास खंड के लंबगांव-बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। कार में लगभग आठ लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉 शिक्षा विभाग में लंबे वक्त से अनुपस्थित चल रहे 5 प्रवक्ताओं की सेवा की समाप्त कुछ अन्य पर भी गिर सकती है गाज।

सभी घायलों को उपचार लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक हादसा शाम को लगभग छह बजे हुआ। कार लंबगांव से पुजार गांव जा रही थी। कार सड़क से लगभग 30 से 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *