बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट में नए मतदाताओं को किया गया जागरूक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि द्वाराहाट

 द्वाराहाट/ बिपिन त्रिपाठी कुमाऊँ प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट में द्वाराहाट की स्वीप टीम द्वारा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे छात्र छात्राओं को फार्म 6 भरवाए गए। इसके अलावा मतदान से संबंधित अलग-अलग फार्मों की जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने युवकों को पेड़ पर बांधकर लटकाया उल्टा, फिर जमकर की पिटाई सुंघाया मिर्च का धुआं।

इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। विकासखंड द्वाराहाट के उच्च शिक्षा संस्थानों में लगातार मतदाता जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में नए मतदाताओं के फार्म छः भरवाए जा रहे हैं और ऑनलाइन कैसे आवेदन किया जाय इसकी जानकारी दी जा रही है। इससे पूर्व स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक में ये कैंप लगाए जा चुके हैं। ब्लॉक स्वीप प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी ने बताया की नौ दिसंबर तक ऑन लाइन अथवा ऑनलाइन नए मतदाता बनने हेतु आवेदन किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में टेक्नो क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

ब्लॉक स्वीप टीम में खंड शिक्षा अधिकारी तनुजा जोशी,
राजस्व उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, कमल गुणवंत, संदीप ममगाई, पाना देवी, ललिता देवी शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिरुद्ध गुप्ता, डॉ आर के पांडे, विजया भंडारी, वीरेंद्र बजेठा, कुंदन अधिकारी, दीवान राणा, हिमांशु कुमार, रजनीश कुमार, सत्यम कुमार, शिवानी जोशी, लवी थापा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *