


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
नैनीताल जनपद के भीमताल में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना भीमताल पुलिस ने घायलों के संबंधियों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
भीमताल हल्द्वानी मार्ग में सुसाइड पॉइंट के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी। रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस ने 28 वर्षीय ललित 38 वर्षीय हरेंद्र सिंह और 53 वर्षीय नंदा बल्लभ भट्ट को खतरनाक खाई से निकालकर 108 एम्बुलेंस सेवा और थाने के राजकीय वाहन से सी.एस.सी. भीमताल ले जाया गया।
एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी इच्छा अनुसार रिश्तेदारों के साथ घर भेज दिया गया। इसके अलावा दो गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। घटना में 54 वर्षीय गणेश दत्त भट्ट की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसके शव को पंचनामे की कार्यवाही के लिए रख दिया।






