25 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ का हरिद्वार में राष्ट्रीय समागम पंत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

देहरादून/ अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महा परिषद की बैठक में उपस्थित 19 प्रदेशों के कोर कमेटी के सदस्यों की चली बैठक में देश की वर्तमान परिस्थितियों एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की भूमिका पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉 गैरसैंण, शहीद हवलदार वसुदेव सिंह पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।

अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कुमार पटेल द्वारा देश के सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों से आगामी 25 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हरिद्वार में राष्ट्रीय समागम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एवं उत्तराखंड प्रकोष्ठ के महामंत्री अवधेश पंत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश के सेनानी परिवारों में कार्यक्रम के लिए काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार।

अब तक देश के कोने-कोने से लगभग 200 प्रतिनिधियों की आने की सूचना प्राप्त हो चुकी है यहां बताते चलें कि उक्त राष्ट्रीय समागम में देश की वर्तमान परिस्थितियों और उसमें स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की भूमिका पर चर्चा के साथ स्वतंत्रता !सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के गठन हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *