


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए प्रवासी पहाड़ी ही नहीं बालीवुड से जुड़े कलाकार भी शहरों के नकारात्मक माहौल से बचने के लिए लोग उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आ गये है। इसमे कई लोग ऐसे है जिन्होंने महीनों के लिए होम स्टे बुक किए हैं।
इस सभी में एक नाम अभिनेत्री नीना गुप्ता का है। जो पिछले साल की तरह इस साल भी कर्फ्यू के लगने से पहले मुक्तेश्वर पहुंच आ गई। मुक्तेश्वर में नीना गुप्ता का अपना घर है। पिछले साल लॉकडाउन में भी वह काफी वक्त के लिए अपने पति विवेक मेहरा के साथ मुक्तेश्वर वाले घर पर रही थी। वह मुक्तेश्वर में रहकर लोगों के सात अपने अनुभव भी साझा करती रहती है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के शुरू होने के साथ ही वह एक बार फिर मुक्तेश्वर आ गई थी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया था कि मुंबई में लॉकडाउन है और इसलिए हम अपने पहाड़ वाले घर पर आ गए हैं। उन्होंने इसके कुछ ही दिन बाद नैनीताल जिले के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी लगाई। उन्होंने कहा कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु जो नियम बनाए गए हैं उनका यहां पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा वैक्सीन लगाने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद किया।








