नैनीताल, घरों में चहलकदमी करते गुलदारों से लोग भयभीत, आंगन में खेल रहे कुत्ते को गुलदार ने बनाया अपना निवाला।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 नैनीताल/ उत्तराखण्ड के नैनीताल में गुलदार के घर घर घूमने का एक सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आया है। ये गुलदार कुत्तों पर हमला करके उसे अपना निवाला बना रहे हैं। लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां हुई झोलाछाप डॉक्टरो के यहां हुई छापेमारी, क्लिन किया सीज।

नैनीताल के मल्लीताल स्थित धूप कोठी इलाके के एक घर में गुलदार की चहलकदमी का वीडियो कैद हुआ है। यहां गुलदार बेखौफ होकर पहले लिंटर में मंडराता है और फिर सीढ़ियों के रास्ते घरों से होते हुए आगे निकलता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत के बाद बाइक में लगी आग बाइक सवार युवक की हालत गंभीर।

यह गुलदार मार्शल कॉटेज के एक रिहायशी क्षेत्र में मकान के आंगन में खेल रहे पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लेता है। इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में गुलदार की दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अब क्षेत्र में हल्ला गुल्ला कर गुलदार को भगा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को अविलम्ब पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड का आबकारी विभाग ही लगा रहा मुख्यमंत्री धामी के नशा मुक्ति अभियान को पलीता।
नैनीताल के कई क्षेत्रों में गुलदारों ने यही हाल कर रखा है। विभाग शाम को अंधेरा होते ही पटाखे फोड़कर गुलदार को जंगल की तरफ खदेड़ रहा है। वीडियो बीते 24 जनवरी की रात दो बजे का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *