जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी भर्ती घोटाले में कारवाई करने के लिए नैनीताल उच्च न्यायालय ने सरकार को दिया मात्र 10 दिन का वक्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य के जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती प्रक्रिया में अनियमिताओं के मामले में सरकार को जांच रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मात्र 10 दिन की मोहलत दी है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां फर्जी तरीके से प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़।

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार निवासी प्रियांशु त्यागी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि वर्ष 2020 में जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के 423 पदों के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां दिल्ली के प्रेमी प्रेमिका चला रहे थे जिस्मफरोशी धंधा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

इस मामले की सुनवाई में राज्य के सहकारिता सचिव वीबीआर पुरषोत्तम और प्रकरण की जांच कर रहे नीरज बेलवाल अदालत में पेश हुए। साथ ही सरकार की ओर से सभी जिलों की जांच रिपोर्ट अदालत में पेश की गयी। सचिव ने अदालत को बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां 10 वर्षीय बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से बचाई अपनी व अपने भाई की जान।

यह भी कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उन्होंने अदालत से आवश्यक कार्यवाही के लिए एक महीने का समय मांगा परन्तु अदालत ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया और सरकार को जांच रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई के लिए मात्र 10 दिन की ही मोहलत दी। मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *