नैनीताल, गुलदार ने यहां एक और महिला को बनाया अपना निवाला, नैनीताल जिले में एक महीने में गुलदार ने 5 लोगों को अपना निवाला बना डाला, लापरवाह वन विभाग पर ग्रामीणों ने लगाए गम्भीर आरोप।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 भीमताल/ उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले में लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और विभागीय अधिकारी कुम्भकरणी नींद सोये हुए हैं एक दिन पहले ही रामनगर में जंगल में घास लेने गई महिला को बाघ ने अपना निवाला बनाया तो अब ताज़ा मामला भीमताल क्षेत्र के मालवाताल तोक का है यहां कसायल में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। महिला के साथ गई अन्य महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई हमले की सूचना के बाद महिला की तलाश में निकले 4 लोग जंगल में फंस गए ग्रामीणों ने किसी तरह देर रात उन लोगों को तलाशा साथ ही महिला का शत विक्षत शव भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने युवकों को पेड़ पर बांधकर लटकाया उल्टा, फिर जमकर की पिटाई सुंघाया मिर्च का धुआं।

स्थानी लोगों के अनुसार दोपहर में महिलाए जंगल में घास लेने गई हुई थी इसी बीच गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया गुलदार महिला को घने जंगल में खींचता हुआ ले गया महिला की तलाश में गांव के कुछ युवक निकल पड़े परनु अंधेरा होने के कारण और मोबाइल में सिग्नल न होने के कारण वे भी जंगल में ही फंस गए देर रात ग्रामीणों ने सभी युवकों को ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 श्रीनगर, मंत्री धन सिंह के भूमि पूजन से पहले स्थानीय लोगों के उठे विरोध के स्वर पढ़िए आखिर क्या है पूरा मामला।

स्थानीय लोगों के अनुसार गुलदार लगातार गांव के आवादी क्षेत्र में घूम रहा है वन विभाग के अधिकारियों से लगातार पिंजरा लगाने की मांग की गई है वन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते आज महिला की मौत हुई है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है नैनीताल जिले में एक महीने के अंदर वन्य जीवों के हमले में पांच लोगों की जान चली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *