


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल कलाम के दिशा-निर्देशन मे पीरुमदारा क्षेत्र में वाहनों चैकिंग दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को स्प्लेंडर बाइक UK 04 M 1601 को पकड़ा, जांच के दौरान चालक बाइक के दस्तावेज नहीं दिखा पाया। शक होने पर पुलिस ने बाइक चालक से सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चालक ने सारा राज उगल दिया, बाइक चालक ने बताया कि यह बाइक बीती 28 तारीख की रात्रि में कॉर्बेट नगर मोहल्ले से चोरी की गई है। तस्दीक करने पर पुलिस को पता चला इस संबंध में रामनगर कोतवाली मे FIR 317/21 धारा 379 IPC पंजीकृत है। अभियोग में धारा 411 आई.पी.सी. की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को तुरंत जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में, उ0 नि0 दिलीप कुमार, कानि दलजीत सिंह, कानि परमजीत सिंह, कानि परमिंदर सिंह मौजूद रहे।








