मासी/ व्यापारिक,ऐतिहासिक , सांस्कृतिक व धार्मिक आस्था से जुड़ा “मासी’ में लगने वाले सात दिवसीय सोमनाथ मेले की तैयारी को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दोनों आलो सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियो की बैठक में मेले के पहले दिन सल्ट से पहुंचने वाले अतिथियों के स्वागत सत्कार सहित दोनों आलो की व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ सात दिन तक चलने वाले मेले को अलग रूप देने पर व्यापक चर्चा हुई , तय हुआ कि इस संबंध में एक शिष्ठ मंडल प्रदेश मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मेले में पहुंचने के साथ मेले की व्यवस्थाओं को संचालित करने पर चर्चा करेगा।
मेला समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सुभाष बिष्ट ने किया जिसमें मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा के साथ जिम्मेदारियां सौंपी गई। मेले की व्यवस्था के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर पूरे 7 दिन तक मेला समिति सहित प्रशासन के सहयोग
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा ,बाहरी व्यापारियों के लिए स्थान व विद्युत,पेयजल के अलावा सल्ट से पहुंचने वाले मेलार्थियों के रात्रि मेले के लिए व्यवस्था पर चर्चा की गई।
7 मई को लगेगा रात्रि मेला पहुंचेंगे सल्ट के लोग
मेला वैशाख पहले सोमवार 8 मई से शुरू होगा जबकि इससे पूर्व रविवार 7 मई को रात्रि में सल्टिया मेला लगेगा जिसमें सल्ट से नगाड़े- निशान के साथ भारी तादाद में ग्रामीण पहुंचगे जिनका
स्वागत दोनों आलो के लोग करेंगे रात्रि को मेले का शुभारंभ कर रात भर कार्यक्रम चलेंगे। रहे मौजूद
मेला समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, ग्राम प्रधान दीपा मासीवाल, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष पवन पांडे ,व्यापार संघ अध्यक्ष महेश लाल वर्मा,, प्रधान संगठन महासचिव दिनेश मनराल, गिरीश चन्द्र,शंकर सिंह ,कृष्णा राठौर ,रतन सिंह, संतोष मासीवाल, शंकर सिंह रावत,हीरा बिष्ट,
भगवत रावत, लोक गायक रमेश गोस्वामी, गिरीश चंद्र आर्य,नरेन्द्र रावत, रंजीत रावत हरीश मासीवाल , सरपंच दीपक नेगी, धीरज रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंदन सिंह बिष्ट ,कैलाश गैरोला ,प्रकाश रावत,महेन्द्र सिंह, पूरन गौड के अलावा सल्ट से जुड़े प्रधान देव सिंह रहे।