देहरादून/ उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी बढ़ने से एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। देहरादून के साथ ही गढ़वाल मंडल के तमाम क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है वहीं दूसरी ओर कुमाऊं मंडल में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तापमान में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे के अंदर गढ़वाल मंडल में अच्छी बारिश दर्ज की गई है जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून के सौंग में 162 मिमी, सहस्त्रधारा में 142.5, मालदेवता में 122 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट की चेतावनी और एतिहाद बरतने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
आज के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 2 सितंबर सोमवार को देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, चमोली और उत्तरकाशी जिले के अलग अलग जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
वहीं पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार , उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
5 सितंबर तक बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में 5 सितंबर तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया अगले तीन-चार दिन राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है वहीं देहरादून सहित पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।