


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
कोरानाकाल में चिकित्सा सुविधायें लोगों को उपलब्ध हो सकें इसके लिए स्थानीय विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त द्वारा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बुधवार को स्थानीय विधायक द्वारा जिला अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में तैनात फ्रंटलाइन मेडिकल वर्कस को प्रोत्साहित करने के साथ उनकी समस्याएं विधायक द्वारा सुनीं गई। विधायक पंत ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक ने महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोरोना महामारी के दौरान प्रयुक्त होने वाले आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों का वितरण किया। उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों के सहयोग के लिए हंस फाउंडेशन की मंगला माता का आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता भूपेश पंत, सौरभ पंत आदि शामिल थे।



