


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
तहसील परिसर में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मंत्री जी द्वारा सेनेटरी पैड ₹1 मात्र मै हर ग्राम सभा में वितरित कराने का निर्देश दिया गया 5 जून तक ग्रामसभाओं मैं आशा कार्यकरतीयो द्वारा ग्राम पंचायत मै मात्र 1रु मे उपलब्ध होंगे। वर्चुअल कार्यक्रम में जिला बाल विकास अधिकारी पितांबर सहित जिला स्तर के अधिकारियों की भागीदारी रही।
विधियाका प्रतिनिधि भुवन चंद्र जोशी मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी महिला अध्यक्ष लता पंथ जिला पंचायत प्रतिनिधि भूपाल मेहरा ग्राम प्रधान पल्यूडा सुनीता जोशी पंकज जोशी मीडिया प्रभारी ललित मोहन सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकरतीर्ओं की सहभागिता रही।








