देहरादून/ उत्तराखंड मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें प्रदेश के कई जिलों में वर्तमान समय में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर और चंपावत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर विभाग ने 6:00 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज बिजली चमकने और तीव्र बौछारों की भी संभावना है। साथ ही उत्तराखंड की निचली पहाड़ियों और मैदानों के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।