उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया तत्कालिक मौसम का पूर्वानुमान इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें प्रदेश के कई जिलों में वर्तमान समय में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ के पंकज बने आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट।

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर और चंपावत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर विभाग ने 6:00 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर 5 कैबिनेट मंत्रीयो को लगाया मोर्चे पर

साथ ही पौड़ी और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र दौर की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां प्रेम विवाह से नाराज़ भाई ने गर्भवती बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज बिजली चमकने और तीव्र बौछारों की भी संभावना है। साथ ही उत्तराखंड की निचली पहाड़ियों और मैदानों के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *