ऊखीमठ/ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड बीजेपी की ओर से आज विशेष अभियान की शुरुआत हुई. 1 से 17 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के तहत दो दिन 09 और 10 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव एवं शहरों में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है।
बता दें कि मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन का नारा लगाते हुए घर-घर मिट्टी संग्रह करने निकले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है, जिसमें देश के हर घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल या 5 तुलसी के पत्ते लेने हैं. बताया कि इसे संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जाएगा. पूरे देशवासी के सहयोग से भव्य अमृत वन का निर्माण वहां होगा।
इस दौरान यात्रा में सहायक खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, प्रधान संघठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान, ताजबर सिंह बिष्ट, महेश बुरियाल, विजय भट्ट, एस0आर0एल0एम0 प्रबंधक मनोज कोठरी, शिशुपाल कोठियाल, चंद्रमोहन उखियाल आदि लोग मौजूद रहे।