ऊखीमठ में खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में निकली गई मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि शंभू प्रसाद रुद्रप्रयाग

 ऊखीमठ/ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड बीजेपी की ओर से आज विशेष अभियान की शुरुआत हुई. 1 से 17 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के तहत दो दिन 09 और 10 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव एवं शहरों में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर के दीक्षित आर्या ने राष्ट्रीय एनसीसी कैंप में हासिल किया तीसरा स्थान।

बता दें कि मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन का नारा लगाते हुए घर-घर मिट्टी संग्रह करने निकले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है, जिसमें देश के हर घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल या 5 तुलसी के पत्ते लेने हैं. बताया कि इसे संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जाएगा. पूरे देशवासी के सहयोग से भव्य अमृत वन का निर्माण वहां होगा।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां पल्टी अनियंत्रित बस, पुलिस ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को भेजा अस्पताल।
वहीं शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी एकत्र कर मुख्य बाजार में कलश यात्रा निकाली गई।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, सड़क हादसे में 3 लोगों को की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

इस दौरान यात्रा में सहायक खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, प्रधान संघठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान, ताजबर सिंह बिष्ट, महेश बुरियाल, विजय भट्ट, एस0आर0एल0एम0 प्रबंधक मनोज कोठरी, शिशुपाल कोठियाल, चंद्रमोहन उखियाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *