गौचर, पशु चिकित्सालय के जीर्ण शीर्ण भवन के जीर्णोद्धार के लिए पशुपालन मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

गौचर/ नगरपालिका क्षेत्र गौचर में वर्षों पूर्व बने पशु चिकित्सालय के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन के जीर्णोद्धार किये जाने हेतु पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदर्शन सिंह भंडारी, पशुपालक एवं बहुउद्देशीय सहकारी समिति गौचर के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नेगी और पशुपालकों द्वारा बीते रोज जनपद भ्रमण के दौरान गौचर हवाई पट्टी में ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चौकी इंचार्ज को एंटी करप्शन की टीम ने 50 की रिश्वत लेते किया गिरफतार चौकी इंचार्ज की पत्नी ने एंटी करप्शन की टीम पर उठाए सवाल।

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा जी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर क्षेत्र गौचर में वर्षों पूर्व बने पशुपालन विभाग के

पशु चिकित्सालय का भवन काफी समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। जिससे पशुपालकों सहित यहां पर कार्यरत स्टाफ को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जनपद की तीनों विधानसभाओं में आयोजित किए गए जन सेवा शिविर।

दयनीय हो चुके पशु चिकित्सालय भवन की जीर्णोद्धार के लिये जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग से कई बार निवेदन किया गया लेकिन लम्बे समय से जीर्ण-शीर्ण इस भवन का जीर्णोद्धार कार्य अमल में नहीं लाया गया है। माननीय मंत्री सौरभ बहुगुणा जी का ध्यान जीर्ण-शीर्ण भवन की ओर दिलाते हूऐ जीर्णोद्धार हेतु धन राशि स्वीकृत कराये जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *