एन० एच० 109 (107) के अवैध खनन को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-

रुद्रप्रयाग जिले में लगातार नेशनल हाइवे का कार्य चल रहा है जहां एक तरफ नेशनल हाइवे बनने से क्षेत्र विकास की राह पकड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विनाश की ओर भी अग्रसर है। बात दें कि 109 (107) द्वारा ग्राम पंचायत शेरसी के अंतर्गत अवैध खनन एवं हजारों वृक्षों का अवैध पतन, वन पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने और प्राथमिक विद्यालय शेरसी का रास्ता, जूनियर हाई स्कूल शेरसी- बड़ासू का रास्ता,पंचायत भवन का रास्ता व गांव के आम रास्तों को तोड़ने के संबंध में बुधवार को ग्राम प्रधान शेरसी सरला देवी द्वारा उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

वहीं उप जिला अधिकारी ऊखीमठ द्वारा एन० एच० द्वारा ग्राम पंचायत और वन पंचायत को पहुंचाई गई क्षति के संबंध में आश्वासन दिया गया की वे स्वयं मौके पर जांच के लिए जाएंगे।इसके अलावा उपजिलाधिकारी द्वारा सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार, जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग,अधिशासी अभियंता 109,107, एन०एच० सौरगढ रुद्रप्रयाग और प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग रुद्रप्रयाग को पंजीकृत डाक से पत्र प्रेषित किया जा रहा है।

उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन।

बता दें कि मंगलवार को भी ग्राम पंचायत शेरसी के पूर्व प्रधान एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और किसान सभा के प्रदेश महामंत्री का० गंगाधर नौटियाल के नेतृत्व में एडवोकेट बीरेंद्र गोस्वामी, का० खीमानंद गोस्वामी द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी हाल कार्यलय बड़ासू को एन० एच० के अवैध कार्यों पर रोक लगाने एवं क्षतिपूर्ति के लिए भी पत्र दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *