उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल 5 आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के पांच अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया है। इस संबंध में गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, थराली के रुद्र और देवाल के विहान ने किया प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन, राज्य स्तर अबेकस प्रतियोगिता में जीता प्रथम, व तृतीय स्थान।

आदेश के मुताबिक आईपीएस मुकेश कुमार को उनके वर्तमान पद से मुक्त कर पुलिस महानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) के पद से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पांच वर्षों के अंदर चमोली जिले में आई तीन बड़ी आपदाएं जिनका केंद्र रहा जोशीमठ, सैकड़ों लोगों की जीवनलीला हुई समाप्त।

आईपीएस रचिता जुयाल, जो अब तक पुलिस मुख्यालय में कार्यरत थीं उनको पुलिस अधीक्षक (सतर्कता अधिष्ठान) नियुक्त किया गया है। वहीं आईपीएस जितेंद्र मेहरा जो हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे उनको पुलिस अधीक्षक (अपराध और यातायात) हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक हुई समाप्त 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर।

इसके अलावा आईपीएस निहारिका तोमर जो अब तक ऊधम
नगर में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थीं उनको पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात) ऊधम सिंह नगर नियुक्त किया गया है।सरकार के इस निर्णय के बाद संबंधित अधिकारियों को जल्द ही अपने नए पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *