हल्द्वानी/ नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लगे बलात्कार के आरोप के बाद सरकार एक और बड़ी कार्यवाही की तयारी कर रही है। अभी मुकेश बोरा को UCDF के प्रशासन के पद से हटाया गया है। परन्तु अब सरकार की तयारी उन्हें नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पद्द से भी हटाने की है। सवाल यह है की किसी निर्वाचित अध्यक्ष को किस तरह से हटाया जा सकता है।
हो सकता है की आज सोमवार को सरकार उन्हें डेरी अध्यक्ष पद से भी हटा दे इस पर कार्यवाही जारी है बोरा पर लगे आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी सहित सरकार की भी जबरदस्त किरकिरी हो रही है। इसके साथ ही आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष पर पुलिस जांच भी आगे बढ़ रही है। पुलिस आज बोरा से पूछताछ कर सकती है।