बीजेपी विधायक के घर लोकायुक्त की छापेमारी, करोड़ों की नगदी बरामद।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

भाजपा विधायक के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके और उसके सहयोगियों के घरों से 7.62 करोड़ रुपये नकद बरामद किए है सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की सूत्रों ने कहा कि छापामरी विधायक आवास पर भी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को दिए, होली पर्व पर अलर्ट रहने के निर्देश।

लोकायुक्त की टीम ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत के आवास और कार्यालय से नकदी बरामद की है प्रशांत बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) में मुख्य लेखाकार (अकाउंटेंट) के रूप में काम करता है।अधिकारियों ने इस सिलसिले में प्रशांत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ, घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी से यात्रा करने वालों के लिए महंगी हुई यात्रा।

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि 40 लाख रुपये नकद सौंपने आए प्रशांत के रिश्तेदार सिद्धेश अकाउंटेंट सुरेंद्र और निकोलस तथा गंगाधर नाम के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों को लोकायुक्त विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉 एसओजी/ANTF व सल्ट पुलिस ने डेढ़ लाख के गांजे के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार, कार सीज

चन्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के केएमवी स्थित आवास और कार्यालय व पर बेंगलुरु के संजयनगर क्षेत्र में स्थित घर पर छापे मारे गए हैं। अधिकारियों ने आवासों से दस्तावेज और अन्य सबूत जब्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *