चम्पावत/ लोहाघाट की खड़ी बाजार स्थित पुनेठा शूज सेंटर में एक महिला सामान से भरे बैग को ले कर फरार हो गई जिस कारण व्यापारी को लगभग 5000 रुपए की चपत लग गई है हालांकि यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
व्यापारी नवीन चंद्र पुनेठा ने बताया मंगलवार को सुबह-सुबह एक व्यक्ति अपने सामान से भरे बैग को उनकी दुकान में रख कर गया साथ ही कह के गया दोपहर में आकर बैग लेकर जाएगा पुनेठा ने बताया दोपहर को एक महिला दो युवकों के साथ उनकी दुकान पर आई और युवक उनसे जूते चप्पल के दाम पूछने लगे और बाद में सौदा न पटने पर युवक जाने लगे इसी दौरान महिला दुकान में रखे हुए बैग को उठाकर चलती बनी।
व्यापारी ने बताया बाद में बैग स्वामी दुकान में बैग लेने आया परन्तु बैग वहां न पाकर उसने व्यापारी को इस बात की जानकारी दी तब जाकर इस घटना का पता लग पाया दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगालने पर महिला सीसीटीवी में बैग ले जाते हुए दिखाई दी।दुसरी ओर व्यापारी को बैग स्वामी को सामान के लगभग 5000 रुपए देने पड़े व्यापारी ने कहा वह मामले की शिकायत लोहाघाट थाने में कर रहे हैं।