लोहाघाट/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर में दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के कारण नेशनल हाइवे पर बहुत देर तक जाम लगा रहा। टाटा सूमो व मारुति कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत।
गुरुवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास घाट पोस्ट ऑफिस के समीप टाटा सूमो और मारुति कार के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए।
बाराकोट चौकी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। बाराकोट चौकी के एसआई नरेश कुमार ने बताया दुर्घटना में टाटा सुमो के चालक रविंद्र, मनोहर सिंह निवासी मदकोट और मारुति कार चालक होशियार सिंह, चंद्र सिंह, होशियार सिंह, भूपाल सिंह, हिमांशु निवासी पिथौरागढ़ घायल हो गए।
दुर्घटना में मारुति कार सरयू नदी में गिरने से बाल-बाल बची है। गनीमत रही दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। दुर्घटना के कारण काफी देर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम भी रहा। जिसे बाद में पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।