शराब के शौकीनों को भी लगा महंगी शराब का झटका नैनीताल जिले में 18% तक आई बिक्री में गिरावट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ उत्तराखंड की नई आबकारी नीति से शराब महंगी होने का असर इसकी बिक्री पर पड़ा है। महंगी होने से शौकीनों को शराब का शौक कम करना पड़ा है। नैनीताल जिले में बीते साल की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में अंग्रेजी शराब की बिक्री 18 फीसदी तक तक घट गई है।

यह भी पढ़ें 👉 शर्मनाक, उत्तराखंड पुलिस का सस्पेंड सिपाही शराब पीकर मां बहन व भाई के साथ करता है मारपीट, रोज गंभीर घायल कर देता है जान से मारने की धमकी।

हालांकि दाम में बढ़ोतरी के चलते इस तिमाही में पांच फीसदी अधिक राजस्व अंग्रेजी शराब से प्राप्त हुआ है। नई आबकारी नीति में अंग्रेजी शराब की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। दामों में काफी बढ़ोतरी होने से इसके शौकीनों को झटका लगा। नैनीताल जिले में शराब की बिक्री में आई कमी इसकी तस्दीक कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 आने वाले 24 घंटों में देहरादून सहित इन जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने अधिकारियों को दिए निर्देश।
्जिले में साल 2023-24 की पहली तिमाही में अंग्रेजी शराब की कुल 16,15,506 बिकी थी जो चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में 2,92,966 बोतलों की कमी के साथ घटकर 13,22,540 रह गई। जिले इस साल की तिमाही में 36,32,99,695 रुपये का अधिभार विभाग को अंग्रेजी शराब से प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 भारी बारिश के चलते जगह-जगह पत्थर व मलुवा आने से अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद।

शराब महंगी होने के बाद राजस्व प्राप्ति बढ़ी है नैनीताल जिले में अंग्रेजी शराब से चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में पिछली बार की तुलना में 1.83 करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है।
एनआर जोशी, जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *