नैनीताल/ उत्तराखंड की नई आबकारी नीति से शराब महंगी होने का असर इसकी बिक्री पर पड़ा है। महंगी होने से शौकीनों को शराब का शौक कम करना पड़ा है। नैनीताल जिले में बीते साल की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में अंग्रेजी शराब की बिक्री 18 फीसदी तक तक घट गई है।
हालांकि दाम में बढ़ोतरी के चलते इस तिमाही में पांच फीसदी अधिक राजस्व अंग्रेजी शराब से प्राप्त हुआ है। नई आबकारी नीति में अंग्रेजी शराब की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। दामों में काफी बढ़ोतरी होने से इसके शौकीनों को झटका लगा। नैनीताल जिले में शराब की बिक्री में आई कमी इसकी तस्दीक कर रही है।
शराब महंगी होने के बाद राजस्व प्राप्ति बढ़ी है नैनीताल जिले में अंग्रेजी शराब से चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में पिछली बार की तुलना में 1.83 करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है।
एनआर जोशी, जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल।