अल्मोड़ा जिले के इस गांव के मकानों में आई जोशीमठ की तरह दरारें 4 मकान ढहे 35 हुए जर्जर।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ भैंसियाछाना विकास खंड के ल्वेटा गांव में जोशीमठ की तरह मकानों में दरारें आ गई हैं। बीते एक महीने में चार मकान गिर चुके हैं जबकि लगभग 35 मकान जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस गांव में गौशाला में लगी भीषण आग 5 मवेशियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत।

अनहोनी की आशंका के चलते कई ग्रामीण टेंट में रहने को मजबूर हैं तो कुछ ने रिश्तेदारों के घर शरण ले ली है। वहीं 15 परिवार जान जोखिम में डालकर दरारों वाले मकानों में रहने को मजबूर हैं।

2010 में भी आई थी दरारें प्रशासन ने दिया था मुआवजा

गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात कर गांव की स्थिति से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉 भूकंप के लगे जबरदस्त झटके बिहार व नेपाल के बाद डोली पाकिस्तान की धरती।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में भी गांव के कई मकानों में दरारें आई थीं और छह मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। तब प्रशासन ने तीन प्रभावित परिवारों को 1.20 लाख रुपये का मुआवजा दिया था।
गांव की आबादी पर मंडरा रहा खतरा

अब हालात और भयावह हो गए हैं। लगभग 350 की आबादी वाले इस गांव के 35 मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं। पानी की पाइपलाइन भी उखड़ गई है जिससे पेयजल संकट गहरा गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पहले भी जमीन फ्रॉड और हाकम सिंह प्रकरण में जेल जा चुके हैं नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष डोभाल और रमोला।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास सुरक्षित भूमि है लेकिन नए घर बनाने के लिए पैसे नहीं हैं।

प्रशासन से पुनर्वास की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से पुनर्वास और मुआवजे की मांग की है, ताकि वे सुरक्षित स्थान पर घर बना सकें। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *