देहरादून/ कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चामड़ चील के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार चालक एलआईसी कर्मी की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी को गंभीर चोट आई हैं। घायल महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासनगर निवासी व्यक्ति जो एलआईसी में चालक के पद पर कार्यरत हैं। वह रविवार सुबह अपनी पत्नी के साथ निजी कार से कालसी स्थित अपने गांव कनबुआ में शिलगुर विजट मंदिर के दर्शन और घर में पूजन के लिए जा रहे थे।
चामड़ चील के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही दरवाजा खुलने से पत्नी छिटक कर बाहर गिर गई और झाड़ियों में फंस गई। चालक कार समेत खाई में जा गिरा।