कर्नाटक खोला में तेंदुओं का आंतक।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

नगर के लक्ष्मेश्वर वार्ड के कर्नाटक खोला मोहल्ले लोअर माल रोड डाइट मेदान के पास तीन खूंखार तेदुवें विगत दिवस रात्रि के पहर १२:३० में मोहल्ले में गुर्राते हुए बेखोफ घूम रहे हैं। क्षेत्र के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कर्नाटक ने अपने घर के बाहर से तेदुओं की गुर्राने की दहाड़ सुनकर अपने सी०सी०टी वी केमरे में नजर दोडा़ई तो एक नहीं तीन – तीन तेदुऎं सड़क मार्ग से उनके आंगन में पहुँच गये। जिससे क्षेत्रवासियों में भय ऒर दहशत का माहॊल बना हुआ हैं।

जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनहित में अविलम्ब तेदुओं से राहत दिलाने के लिए क्षेत्र में उनको पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की पुरजोर मांग की हैं। उन्होंने कहा कि आये दिन नगर के विभिन्न मोहल्लों एंव व्यस्त आबादी क्षेत्र में तेदुओं के सांयकाल, रात्रि एंव प्रातःकाल में लगातार विचरण करने से कभी भी जनता पर जान का संकट आ सकता हैं।

जिसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए वन विभाग को उचित कार्ययोजना बनाकर एंव नगर क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता को देखते को देखते हुए वन विभाग की प्रेटोलिंग टीम का तात्कालिक तॊर पर गठन किया जाना चाहिए ताकि जनता समय रहते प्रेटोलिंग दस्ते को गुलदार आने की सूचना उपलब्ध करा सके, उन्होने गुलदारों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी से शीघ्र कदम उठाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *