चम्पावत/ जिले के बनबसा के ग्राम पंचायत आनंदपुर में एक बार फिर से गुलदार की दस्तक से ग्रामीणो मे दहशत फैलने लगी है। लेकिन वन वन महकमा ग्रामीणों की सुरक्षा को नजर अंदाज किये हुए है। अनेको बार सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग के बावजूद अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे ग्रामीण खासे आक्रोषित है। ग्रामीणों नें कहा अगर अब भी सोलर फेंसिंग नहीं लगायी गयी तो मजबूरन हमें विभाग के खिलाफ आंदोलन का परचम लहराने पर विवश होना पडेगा। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात गुलदार अपने दो शावकों के साथ गांव की सीमा से लगे जंगल के नजदीक दिखाई दिया। ग्रामीणो द्वारा शोरगुल करने पर गुलदार बमुश्किल जंगल की तरफ भाग गया। लेकिन वो कब गांव में घुसकर कोई अनहोनी वारदात को अंजाम दे दे, इससे ग्रामीण खौफजदा है।
ग्राम प्रधान भावना नेगी के मुताबिक गुलदार अपने बच्चों के साथ ग्राम पंचायत आनंदपुर मे ग्रामीण फूल सिंह के घर के पीछे जंगल की तरफ दिखाई दिया। जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुँचे वन कर्मियों ने हल्ला गुल्ला किया जिससे गुलदार जंगल में चला गया। उन्होंनें कहा बावजूद इसके गांव में खतरे के बादल अभी भी मंडरा रहे है। जिसके चलते गांववासी दहशत में है। उन्होंनें कहा वन महकमे से अनेको बार सोलर फेंसिंग और हाईमास्क लाइट लगाए जाने की मांग किये जाने के बावजूद हालात अभी भी ढाक के तीन पात है। उन्होंनें कहा अब भी वन महकमा नहीं चेता तो मजबूरन हमें ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन का बिगुल बजाने पर मजबूर होना पडेगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व वन विभाग का होगा।