नैनीताल/ नैनीताल में एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 7 लोगों में से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए जो अस्पताल में उपचाराधीन है। एसडीआरएफ ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल ने मध्य रात्रि को कालाढूंगी रोड प्रिया बैंड के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसडीआरएफ टीम सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुँची।
टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार के पांच घायलों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया और दो शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। बताया जा रहा है कि घायल एवं मृतक एक ही परिवार के हैं जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नैनीताल आए हुए थे।
मृतको के नाम राहुल श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव और राजीव श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर उत्तरप्रदेश हैं। जबकि घायलो में आकाश उम्र 22 वर्ष, प्रेमचन्द उम्र 52 वर्ष, अरुणा श्रीवास्तव उम्र 50 वर्ष, शालू श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष, मिष्टी उम्र ढाई वर्ष शामिल हैं।