चंपावत/ नागनाथ वार्ड कालोनी चम्पावत में नशा हटाओ जीवन बचाओ व ‘प्राणायाम से नशामुक्ति’ के संंयुक्त तत्वावधान में दर्जनों लोगों को नशे से दूर रहने के साथ ही पौधरोपण द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया तथा संकल्प पत्र भी भरवाये।राइका.सिप्टी व रौशाल के संस्कृत प्रवक्ता एवं संयोजक सामश्रवा आर्य तथा ललित मोहन ने ‘धरती-अंबर-जल और जंगल, इनकी रक्षा सबका मंंगल’ व ‘नशे से दूरी, पर्यावरण जरूरी’ विषय पर जागरूक कर नशे से दूर रहते हुए पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ पर्यावरण तथा वातावरण में बाधक बनी नशाखोरी से दूरी बनाने के लिए हमें युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है तभी आज जल-जमीन-जंगल अधिक सुरक्षित रह सकेंगे।।इस अवसर पर भवानी देवी, गीता विश्वकर्मा,गायत्री मोहन,सावित्री, रश्मि, उर्मिला,गीता देवी, अंजू, अंशु,ममता,निर्मल कुमार व नवीन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।