न्यूज़ 13 ब्यूरो/ केंद्र की मोदी सरकार लालकृष्ण आडवाणी होंगे भारत रत्न से सम्मानित। सरकार ने आज एक बड़ा एलान किया है सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा- आडवाणी ने जमीनी स्तर पर किया काम प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी का जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। मोदी ने कहा कि उनके संसदीय काम हमेशा अनुकरणीय है।