


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
सरकार की तरफ से छोटे मोटे काम करने वालों के लिए निकाली गई कल्याणकारी योजना में फार्म जमा करने का अंतिम दिन की सूचना प्रेषित होने के कारण कार्यालय में बेतहाशा भीड़ उमड़ गई। सरकार ने दैनिक मजदूरी फड़, छोटे दुकानदार, घरेलू काम करने वाले प्लम्बर पेंटर आदि छोटे मोटे काम करके जीवन यापन करने वाले परिवारों को फॉर्म भरकर जमा करने को कहा है।
राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में काम न होने के कारण बेरोजगार हुए लोगों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया। सरकार ने इसके लिए स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सूडा) विभाग को प्रदेश के दैनिक मजदूरी, फड़, छोटे दुकानदार, घरेलू काम करने वाले, प्लम्बर, पेंटर आदि प्रतिदिन दैनिक काम करने वाले मजदूरों को एक फॉर्म भरने को दिया बीते 3 जून को एक मैसेज वाइरल कर विभाग ने इन सभी को फॉर्म भरने को कहा। चार जून की सवेरे दस बजे से पहले नगर पालिका परिषद में अत्यधिक भीड़ लग गई। संदेश में लिखा गया था कि फॉर्म आर्थिक सहायता के लिए भरा जाए जिससे कार्यालय में भीषण भीड़ लग गई।
नियमों के अनुसार पंजीकृत फड़ खोखा, वाहन चालक, नौकरी पेशा, पेंशनर, व्यवसायी, नाविक, घोड़ा चालक, आदि से आजीविका कमाने वाले आदि अपात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान नहीं कि जाएगी। सभी पत्रों को अपना पूरा विवरण समेत बैंक जानकारी देने के लिए कहा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार से अल्प समय में सूचना मिलने के कारण आज भीड़ लग गई है, जिसे व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है।






