हल्द्वानी में महिला सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने 3 टीमें बनाकर छापेमारी करते हुए 40 लोगों के खिलाफ की कारवाई।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यशालाओं के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर जिला प्रशासन के साथ नैनीताल पुलिस निरंतर संयुक्त कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भाभी पर गन्दी नजर रखने वाले देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म बनाया अश्लील वीडियो।

इसी क्रम में शनिवार की रात हल्द्वानी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन टीमें बनाकर एक साथ छापेमारी की गई और ऑपरेशन मजनू के अंतर्गत 40 से ज्यादा व्यक्तियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, संदिग्ध तरीके से विचरण करने आदि के क्रम में मेडिकल करवाने के बाद पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, रात में छात्रा के कमरे में घुसकर छात्रा के साथ की अभद्रता बैंक मैनेजर और प्राध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

रविवार को नगर मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई, एस पी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर बी एस भंडारी, क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थाना थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी के साथ तीन टीम बनाकर कोतवाली हल्द्वानी और थाना मुखानी के अंतर्गत कमलुवागांजा, फतेहपुर, कटघरिया, आम्रपाली इंस्टीट्यूट के समीप रिलायंस मॉल के पीछे, विकास खंड कार्यालय, लालडांट, ट्रांसपोर्ट नगर, रामपुर रोड आदि क्षेत्रों में ऑपरेशन मजनू के तहत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार एलआईसी कर्मचारी की हुई मौत।

नैनीताल पुलिस एवं जिला प्रशासन का उक्त अभियान देर रात तक जारी रहा। ऑपरेशन मजनू के अंतर्गत लगातार की जा रही कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना हुआ है। जहां पहले शाम होते ही सड़कों के किनारे शराबियों और नशेड़ियों का जमावड़ा दिखाई देता था वही अब शाम के बाद शाम के बाद ठेलों पर वीरानी छायी रहती है जिससे उक्त कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे है परिणाम स्वरूप आम नागरिकों द्वारा इसे सराहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *