यहां गुलदार पर निगरानी रखने के लिए लगाये सीसीटीवी कैमरे।

न्यूज 13 प्रतिनिधि चमोली:-

चमोली/ तहसील जखोली क्षेत्रांतर्गत आज से चार दिवस पूर्व यानी बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत देवल के खरियाल मे श्रीमती बंसन्ती देबी पत्नी श्री राजेन्द्र प्रसाद सकलानी उम्र 59 साल पर गुलदार ने ठीक समय 4:45 मिनट पर हमला कर दिया था। अगर बंसती देवी के पास हाथ मे दरांती न होती तो गुलदार उसको जान से मार देता। इससे पूर्व मे भी जैंती गाँव की एक महिला पर भी गुलदार ने हमला बोला था वही आज से पाँच माह पूरी पूर्व महर के रहने वाले एक बच्चे पर विद्यालय जाते समय गुलदार ने हमला कर दिया था, बुढ़ना एकलिंग का रहने वाले एक बच्चे पर भी स्कूल जाते समय गुलदार ने झपटा मार लिया था।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां हाइवे पर हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

ललूड़ी गांव मे दो माह पूर्व एक महिला को भी गुलदार ने घायल कर दिया था यानि जखोली मे लगातार गुलदार का आंतक बढ़ता ही जा रहा। अभी खरियाल की गुलदार वाली खबर से वन विभाग हरकत में आ गया, हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल मे खबर छापने के बाद विभाग देवल, खरियाल मे लगातार निगरानी कर रहा है। ग्राम प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने आज बताया कि वन विभाग जाखणी दक्षिणी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी, हरीश प्रसाद थपलियाल, डिप्टी रेंजर किशोर नैनवाल, वन दरोगा सहित पूरी टीम ने खरियाल मे आकर गुलदार पर निगरानी हेतु सी सी टी वी केमरे लगाये ताकि रात के समय गुलदार कब कब और किस समय गाँव मे घुसता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *