बागेश्वर/ नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। आवेदन आनलाइन किसी भी जनसेवा केंद्र में जाकर किए जा सकते हैं।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कमल किशोर तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन और रजिस्ट्रेशन के लिए
login:https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ Index / Registration) निर्धारित लिंक पर जाकर किया जा सकता है। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है तथा परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अमित वर्मा मोबाइल नंबर- 7055335901, अभिषेक शर्मा 9887324958 एवं देवेन्द्र सिंह के मोबाइल नंबर 9450107486 पर संपर्क किया जा सकता है।