पूरे उत्तराखंड में हों रही है झमाझम बारिश यहां हुई बर्फबारी, यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से लेकर 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत उत्तरकाशी, चमोली, पिथोरागढ़, बागेश्वर के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश व 2800 मीटर से ज्यादा ऊँचाई वाले क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की सम्भावना जताई है तथा ऊँचाई वाले क्षेत्रो में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तथा राज्य के शेष जनपदों में हल्की से मध्य बरसात होने की भी संभावना मौसम विभाग में जताई है।

इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक बारिश

[28/02, 8:41 am] Naveen Sati: Purola-92.0, Dangoli-62.5, New Tehri-55.0, Jan Ki Chatti-53.5, Kosani-50.5,

Mukhim-46.5, Jakholi-46.0, Karnaprayag-44.0, Pratapnagar-43.0, Kanda-43.0, Pauri-42.0,

यह भी पढ़ें 👉 पहले भी जमीन फ्रॉड और हाकम सिंह प्रकरण में जेल जा चुके हैं नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष डोभाल और रमोला।

Chaukhutiya-41.0, Sitlakhet-41.0,

Nainbagh-40.0, Mukteshwar-39.5,

Bharsar-39.0, Dwarhat-38.0, Matela_Kvk-38.0, Gochar-37.5, Takula -37.0,

Devidhura-36.0,

Rani_Chawri-36.0, Dhari-

35.5,Rudra_Prayag-35.5, Agastyamuni-34.5, Didihat-34.5, Masi-33.5, Almora-33.5, Sult-33.0, Pantnagar_Amfu-33.0,

Tapovan-32.0,

Nainital-31.0, Srinagar_Arg-

31.0,Lohaghat-29.5, Kirtinagar-28.5,

Srinagar-27.5,Th_Kosiyakutoli-27.5,

Dewal-26.5, Champawat-

24.0, Nainital (Jeolikot)_Kvk-23.5,

Pithoragarh_Kvk-23.0, Kalsi -22.5,

Chaubatia_Ranikhet-17.0, Bhimtal-15.5,

Vikas Nagar-13.0, Sahastradhara_Iti-13.0,

Pokhari-12.5, Devprayag-12.5,

Bhikiyasain-

12.0,

यह भी पढ़ें 👉 गौचर, जन कल्याण सेवा मंच गौचर ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Yamkeshwar-10.5, Koti-10.0,

Narendra Nagar -9.5, Jollygrant-9.0,

Satpuli-8.0, Tharali-7.0, Raiwala-6.5,
[28/02, 8:42 am] Naveen Sati: Kaladhungi-5.0 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है जबकि पिछले तीन घंटे में Pauri-15.5,

Nainital-15.5, Sult-15.0, New Tehri-15.0,

Dhari-14.5, Rani_Chawri-14.5,

Nainital (Jeolikot)_Kvk-14.0,

Chaukhutiya-13.0, Jan Ki Chatti-12.5,

Devidhura-

12.5, Kalsi -12.0, Purola-12.0,

Mukteshwar-12.0, Dangoli-

11.5, Champawat-11.5, Lohaghat-11.5,

Bharsar-11.5, Sitlakhet-11.0, Kosani-11.0,

Rudra_Prayag-11.0,

Matela_Kvk-11.0, Pokhari-10.5, Masi-

10.5, Nainbagh-10.0, Dwarhat-10.0,

Srinagar_Arg-10.0, Gochar-9.5, Almora-9.5, Srinagar-9.0, Kirtinagar-9.0,

Tapovan-9.0,

Karnaprayag-9.0, Takula -9.0, Jakholi-8.5,

Didihat-8.5, Pratapnagar-8.0,

Sahastradhara_Iti-7.5, Mukhim-7.5,

Agastyamuni-7.5, Kanda-7.5,

Pithoragarh_Kvk-6.5,

Vikas Nagar-6.0, Yamkeshwar-5.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 हमेशा विवादों में रहने वाले पूर्व विधायक प्रणव सिंह पर हरिद्वार जिला अस्पताल के महिला स्टाफ ने लगाएं गंभीर आरोप।

उत्तरकाशी जिले के अलग-अलग शहरों में भी बरसात का दौर जारी है वर्तमान में हर्षिल क्षेत्र में हवा के साथ बारिश हो रही है। वही रात में जानकीचट्टी/खरसाली में हल्की बर्फबारी हुई हैं वर्तमान में उक्त क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो रही हैं इसके अलावा NH-108 स्थान रतूड़ीसेरा के पास समय प्रातः 05:45 बजे मार्ग पर मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था बीआरओ द्वारा समय प्रातः 06:40 बजे उक्त स्थान पर यातायात हेतु सुचारू किया गया हैं।

देश भर में मौसम प्रणाली

वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर 3.1 किमी की ऊँचाई पर 58° पूर्व देशांतर से 25° उत्तर अक्षांश के उत्तर में फैला हुआ है।
उत्तर पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर बने चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति अब पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में देखी जा रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण मेघालय के ऊपर भी बना हुआ है। 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

 मुज़फ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई है कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 2 बच्चों के बाप को पुलिस ने किया गिरफतार।

दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई।

उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा और दक्षिण केरल में हल्की बारिश हुई।
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ गया है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि अगले 24 घंटे को दौरान, 27 और 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पंजाब और उत्तर हरियाणा में होने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।
उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और असम के कुछ हिस्सों में हो सकती है।
सलाहः पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटक सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *