उतराखंड में बाहरी राज्यों से आने वालों की बॉर्डर पर हुई जांच शुरू।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

हरिद्वार/ मौसम बदलने से पहले खांसी जुकाम जैसी परेशानियां तो साल में हर बार लोगों को होती हैं। लेकिन राज्य में इस वक्त केवल खांसी जुकाम नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण ने भी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 108 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अशोक मसाला कम्पनी के मालिक ने अपने घर के गेट पर कार से रौंदा गार्ड को।

पिछले एक हफ्ते में यह आंकड़े धीरे धीरे चिंताजनक बन रहे हैं। कुछ समय पहले तक एक मरीज भी नहीं था और अब आंकड़ा लगभग रोज 100 से ऊपर जा रहा है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक संक्रमित की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 283 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, कपकोट में चल रही पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान हुआ हादसा, असंतुलित होकर ग्लाइडर गिरा ज़मीन में।

देहरादून – 53

नैनीताल – 17

हरिद्वार – 10

टिहरी – 13

पिथौरागढ़ – 6

पौड़ी – 4

चंपावत – 3

अल्मोड़ा – 1 ऊधमसिंहनगर – 1

उधर, सीमा पर टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, झूलाघाट में भारत नेपाल सीमा पर नेपाल से भारत आने वालों की एंटीजन जांच शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, कुमाऊं के प्रसिद्ध स्याल्दे बिखोती मेले का हुआ आगाज, पहले दिन बट पूजा नौज्युला दल ने भेटा ओढ़ा।

एंटीजन जांच इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि भारत से सटे देशों से खतरा आ सकता है। नेपाल के बैतड़ी स्वास्थ्य विभाग के सूचना अधिकारी विपिन लेखक का कहना है कि जुलाघाट हैल्थ डेस्क में सभी की एंटीजन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *