


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
श्री अशोक कुमार आई0पी0एस, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा कोरोना की जंग में मानव सेवा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों को “मिशन हौसला” नाम दिया गया है, जिसके अन्तर्गत श्री पंकज भट्ट एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की प्रेरणा पर अल्मोड़ा पुलिस भी बढ़-चढ़ कर “मिशन हौसला” में मानव सेवा हेतु तत्पर है। जिसके अन्तर्गत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जरूरमन्दों की प्राप्त शिकायतों पर हर सम्भव मदद की जा रही है।
थाना लमगड़ा के ग्राम प्रहरी रतन सिंह द्वारा बताया गया कि उनके ग्राम- बघाड़ में एक महिला जिनके एक माह पूर्व पति का स्वर्गवास हो जाने के कारण उनके यहाॅ कमाने वाला कोई नहीं एवं तीन बच्चियाॅ भी है, जिन्हें इस कोरोना काल में जीवनयापन में काफी समस्यायें हो रही हैं।
सूचना प्राप्त होने पर उ0नि बरखा कन्याल द्वारा ग्राम प्रहरी के साथ थाने से 10 कि0मी सड़क मार्ग एवं एक किलोमीटर पैदल उस गाॅव में पहुॅचकर महिला एवं बच्चों की कुशलता पूछकर उन्हें राशन किट आदि उपलब्ध कराया गया। मिशन हौसला का भरौसा दिलाते हुए उनकी हर सम्भव मदद किये जाने तथा पुलिस द्वारा लगातार उनके सम्पर्क में रहेगी विश्वास दिलाया गया।






